Haridwar news व्यापारी नेता सुनील सेठी ने की मनसा देवी पर्वतमाला का जल्द ट्रीटमेंट कराने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 18 सितम्बर। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दरक रही मनसा देवी पर्वतमाला का जल्द से जल्द ट्रीटमेंट कराने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि समय से निदान न होने पर हरकी पैड़ी से लेकर नई बस्ती भीमगोड़ा, उत्तरी हरिद्वार, मुख्य बाजारों, ललतारोह पुल से लेकर अपर रोड, मनसा देवी के पास भारी तबाही हो सकती है। सुनील सेठी ने कहा कि जिस प्रकार से जगह जगह बरसाती नदियों का रास्ता अवरूद्ध हैं।

उससे प्रकृति रौद्र रूप में है। पानी निकलने की पूर्ण जगह न मिल पाने के कारण लोगों के घरों दुकानों में पानी घुस रहा है। सभी बरसाती नदियों के रास्ते को समतल कर अवरोध हटाए जाएं। दूसरी तरफ मनसा देवी पर्वतमाला हिस्सा भीमगोड़ा पर गिरने को तैयार है। एकल हरकी पैड़ी पैदल मार्ग, रेलवे मार्ग सहित मां काली मंदिर में श्रद्धालुओं का नवरात्रि पर आवागमन बढ़ेगा। जिस प्रकार पहाड़ की स्थिति नजर आ रही है।

उससे कोई बड़ी अनहोनी घटित हो सकती है। जिस पर तत्काल कार्यवाही की जरूरत है। मांग करने वालो में मुख्य रूप से सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, भूदेव शर्मा, एसएन तिवारी, सोनू चौधरी, अभिनव चौरसिया, महेशचंद, धर्मपाल प्रजापति, रोहित शर्मा, सचिन अग्रवाल, दीपक कुमार, अरुण शर्मा, राजू जोशी, राहुल अरोड़ा, प्रीत कमल सारस्वत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *