तनवीर
हरिद्वार, 19 सितम्बर। डीपीएस दौलतपुर जूनियर कनखल में मुस्कान फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन संस्थापक अध्यक्ष नेहा मलिक के मार्गदर्शन में किया गया।
शिविर में डा.स्वीकृति सिंह और उनकी टीम ने छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों की नेत्र जांच की ओर आखों की देखभाल और नेत्र रोगों से बचाव के संबंध में जानकारी और समय-समय पर नेत्र परीक्षण कराने की सलाह दी।
विद्यालय प्रबंधन ने डा.स्वीकृति सिंह और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए मुस्कान फाउंडेशन को विशेष धन्यवाद दिया। विद्यालय ने कहा कि शिविर के आयोजन से छात्रों और अभिभावकों में जागरूकता बढ़ेगी।