विडियो:-गौकशी कर रहे बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

Crime
Spread the love

तनवीर


बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ
दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरार हुए एक बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार, 14 मई। शनिवार देर रात बहाराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। गोलीबारी में एक पुलिस जवान भी मामूली रूप से घायल हुआ है। गोली लगने से घायल हुए बदमाश और पुलिस जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश मौके से फरार हो गए।

जिसमें से एक बदमाश को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात कोर कालेज के पास खेतों में गौकशी की सूचना पर थाना बहादराबाद पुलिस व सीआईयू रूड़की की टीम मौके पर पहुंची तो कांबिंग के दौरान भारापुर जाने वाले मार्ग पर खेतों में कुछ व्यक्ति गौकशी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली कांस्टेबल नितिन के बाएं हाथ को छूते हुए निकल गयी।

पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सावेज पुत्र भूरा निवासी ग्राम गंदेबडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस टीम ने मौके पर ही दबोच लिया। मौके से पुलिस ने दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, एक बाईक, एक गाय व गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। जबकि अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। घायल सिपाही व बदमाश को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की ले जाया गया। बदमाशों के साथ मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमान संभालते हुए फरार हुए बदमाशों की तलाश के लिए कांबिंग शुरू की।

कांबिंग के दौरान पुलिस टीम ने फरार हुए बदमाशों में से एक बिलाल पुत्र कयूम निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर यू.पी को दबोच लिया। पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में बदमाश का पैर टूट गया। जिसे सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपए ईनाम देने की घोषणा की है। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फरार हुए 15 हजार के इनामी बदमाश गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तलाश की जा रही है।

आरोपियों के खिलाफ थाना बहादराबाद में धारा 307, आर्म्स एक्ट तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2022 में जनपद में दर्ज किए गए गौकशी के 119 मुकदमों में 162 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वर्तमान वर्ष में जनपद में अब तक दर्ज गौकशी 51 मुकदमों में 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने कहा कि हरिद्वार बदमाशों का गढ़ नहीं है। रात के अंधेरे में गलत काम करने वाले पुलिस की रडार पर हैं।

किसी को बख्शा नहीं जाएगा। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार किए गए सावेज के खिलाफ सहारनपुर व हरिद्वार के भगवानपुर में गौकशी के कई मुकद्मे दर्ज हैं। बिलाल के खिलाफ भी सहारनुपर में गंभीर धाराओं में मुकद्मे दर्ज हैं। फरार हुए गुल्लु उर्फ तस्लीम हरियाणा, यूपी, देराहदून के रायवाला थाना व हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में कई मुकद्मे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *