तनवीर
हरिद्वार, 28 सितंबर :-भेल सेक्टर -1 में रविवार की दोपहर 28 वर्षीय युवक नवीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना उस वक्त हुई जब नवीन अपनी मंगेतर से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहा था।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान नवीन (28 वर्ष) पुत्र पप्पू, निवासी टिबड़ी रानीपुर के रूप में हुई है। नवीन अपने दोस्त के कमरे पर रहकर नौकरी की तैयारी कर रहा था। उसका दोस्त पहले ही नौकरी पा चुका था और कमरे पर केवल नवीन ही रह रहा था।
घटना का विवरण
रविवार दोपहर, नवीन अपनी मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। बातचीत के दौरान उसने अचानक फांसी लगा ली। कुछ देर बाद आसपास के लोगों को घटना की भनक लगी और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
रानीपुर कोतवाली के एसएसआई मनोहर सिंह रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। एसएसआई ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है। साथ ही, मोबाइल फोन और कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है।
आसपास का माहौल
घटना ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया। नवीन के आत्महत्या करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी।