परिजनों से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, पुलिस ने समझा बुझाकर नीचे उतारा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 1 अक्टूबर। परिजनों से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे रहे युवक को मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझाकर नीचे उतारा। मामला लकसर कोतवाली क्षेत्रांर्गत ग्राम हबीबपुर का है। गांव का एक युवक पैसों को लेकर परिजनों से झगड़ा होने पर पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। ग्राम प्रधान के सूचना देने पर रायसी चौकी इंचार्ज एसआई नीरज रावत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिसकर्मियों के पूछताछ करने पर सामने आया कि युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और पैसों को लेकर परिजनों से झगड़ा होने के बाद टंकी पर चढ़ा है। पुलिस टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक को समझाया। चौकी इंचार्ज ने उसे आर्थिंक तंगी से उबारने के लिए सहायता का आश्वासन दिया। घंटों चले ड्रामे के बाद पुलिसकर्मियों के समझाने पर युवक नीचे उतर आया। युवक के सकुशल नीचे उतरने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया।
पुलिस ने आमजन से अपील भी की है कि अपने बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें। असफलता और मानसिक तनाव के कारण बच्चे ऐसे खौफनाक कदम उठाते हैं। इसलिए अपने बच्चों के साथ खुलकर बात कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *