आम आदमी पार्टी के तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने के ऐलान से घबरायी सत्ताधारी पार्टी-नवीन कौशिक

Haridwar News
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 18 जुलाई। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन कौशिक ने कहा कि पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के उत्तराखण्ड वासियों को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने के ऐलान के बाद सत्ताधारी भाजपा व कांग्रेस बौखला गयी हैं। प्रैस को जारी बयान में नवीन कौशिक ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में जनता बेहाल है। महंगाई व बेरोजगारी के चलते गरीब, मजदूर व मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन बेहद मुश्किल हो गया है।

विद्युत उत्पादक राज्य होने के बावजूद उपभोक्ताओं से भारी बिल वसूले जा रहे हैं। भारी भरकम बिलों का भुगतान करने के बावजूद लोगों को पर्याप्त बिजली भी सरकार नही दे पा रही है। नवीन कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है, उसे पूरा करती है। उत्तराखण्ड में सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने के वादे को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। सरकारी नौकरियां निकल नहीं रही है और निजी सेक्टर में रोजगार है नहीं। इसके कारण युवा परेशान, हताश और निराश हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी रोजगार के मुद्दे पर भी लगातार लड रही है।

शिक्षा को लेकर भी भाजपा की सरकार संजीदा नहीं है। दिल्ली सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। शिक्षा का दिल्ली मॉडल उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद लागू किया जाएगा। नवीन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा भ्रष्टाचार की जननी हैं। इन्हीं दोनों दलों के कारण सिस्टम बदहाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *