हरिद्वार, 16 मई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाईकिल बरामद की हैं। जोनसन पुत्र टीकम सिंह निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार व सूरज पुत्र सुन्दर निवासी मोहल्ला घांस मण्डी ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देकर बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान भेल सेक्टर-1 स्थित शिव मंदिर के पास आरोपी ईनाम पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सराय को चोरी की मोटरसाईकिल समेत गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि ज्वालापुर व सिडकुल थाना क्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी की है। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुराने औद्योगिक क्षेत्र नाले के पास जंगल छिपाकर रखी गयी 3 अन्य बाइक बरामद की गयी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, रेल चौकी प्रभारी एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल महावीर, अंकित कवि, नवीन छेत्री, अजय पवार व आलोक नेगी शामिल रहे।