तनवीर
हरिद्वार, 26 मार्च। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही निरतंर जारी है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम ने एक आरोपी को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 23.13 ग्राम स्मैक व मोटरसाईकिल बरामद हुई है। रेल चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी व कांस्टेबल अरूण कोटनाला राजीव नगर गुरू नानक घाट के समीप चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम विरेंन्द्र कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी चामुंडा बस्ती गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट आन्नंद धाम भूपतवाला हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।