विडियो :-काजल चोरी मामले में 4 गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


चार लाख साठ हजार सात सौ पचास रूपए कीमत की काजल बरामद
हरिद्वार, 1 जून। सिडकुल स्थित हिन्दुस्नान यूनीलीवर कंपनी से आई काॅनिक काजल चोरी मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर आई काॅनिक काजल की 11 पेटी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 13 हजार रूपए की नकदी भी बरामद हुई है। बरामद काजल की कीमत 40,60,750 रूपए है। चार आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीती 22 मई की रात्रि हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी से आई काॅनिक काजल की 14 पेटी चोरी कर ली गयी थी। कंपनी प्रबंधन की और से चोरी का मुकद्मा दर्ज कराए जाने के बाद घटना के खुलासे व चोरों की गिरफ्तारी के लिए सिडकुल थाना पुलिस एवं एसओजी टीम का गठन किया गया।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए डैन्सो चोक से चार लड़कों को पेटी आई काॅनिक काजल सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बहादुर उर्फ अक्खन, अमरीश कुमार उर्फ छोटू, मयंक व अभिजीत निवासी ग्राम सिदडू कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि बीती 22 मई की रात वे कम्पनी के पीछे की लोहे की जाली तोड़कर अन्दर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

चुरायी गयी काजल की 3 पेटी अलग-अलग लोगों को बेच दी है। आरोपी बहादुर ने बताया कि काजल की 9 पेटियां उसके साले अंकित के घर दहियाकी मण्डावाली मंगलौर में घर में छिपा कर रखी गयी हैं। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ग्राम दहियाकी मण्डावाली मंगलौर से काजल की 9 पेटीयां बरामद कर ली। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

घटना में शामिल विकास, मोनू, शुभम, इन्द्रजीत निवासी ग्राम सिदडू कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल, एसआई बारूसिंह चौहान, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, दीपक दानू, पवन कुमार, हरीश राणा, सीआईयू कांस्टेबल पदमसिंह व विवेक यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *