स्टील फैक्ट्री में चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 5 दिसम्बर। स्टील कारखाने में चोरी के मामले में थाना कनखल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। आर्यनगर निवासी अमन वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर अजीतपुर स्थित स्टील कारखाने से गैस सिलेडर, पानी की मोटर व स्टील पाईप चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।

मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर जियापोता तिराहे पर चैकिंग के दौरान गगन कश्यप पुत्र पवन कश्यप निवासी अजीतपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। जगजीतपुर चैकी प्रभारी एसआई सुधांशु कौशिक ने बताया कि आरोपी ने स्टील फैक्ट्री में चोरी के अलावा जियोपाता स्थित भगवतीपुरम कालोनी में एक घर से मोबाइल चोरी करने का प्रयास भी किया था।

जिसे घर में मौजूद लोग ने मौके पर ही पकड़ लिया था। लेकिन आरोपी मारपीट कर फरार हो गया था। पुलिस टीम में चैकी प्रभारी एसआई सुधांशु कौशिक, एसआई उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रलव चैहान व गजय तोमर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *