कोतवाली मंगलौर: हरिद्वार पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत 7.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार, 12 सितंबर :-ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 7.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई:
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक को नशा तस्करों और सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ने थाना क्षेत्र में विभिन्न टीमों को तैनात कर नशा माफिया और सटोरियों पर शिकंजा कसने का टास्क दिया।
पुलिस टीम में मौहल्ला वाहरी किला क्षेत्र में दबिश देकर अब्दुल कादिर पुत्र जहीर अहमद को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 7.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी:
- अब्दुल कादिर पुत्र जहीर अहमद, निवासी मौहल्ला वाहरी किला, थाना कोतवाली मंगलौर, जिला हरिद्वार।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन चौहान ,हेड कांस्टेबल ्शूरबी कांस्टेबल संजय