आचार्यकुलम् का शिक्षारोहण समारोह सम्पन्न

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 जनवरी। आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में सत्र 2023-24 की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का दीक्षारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में योग भवन में 10 कुण्डीय विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें 38 बालकों व 34 बालिकाओं सहित कुल 72 विद्यार्थियों का दीक्षारोहण वैदिक रीति से संपन्न हुआ।
मंत्रोच्चारण के बीच स्वामी रामदेव महाराज ने प्रत्येक क्रियाविधि की सरल व्याख्या की तथा सभी विद्यार्थियों ने ‘महाज्ञानज्योति’ से अपने दीपों को प्रज्जवलित कर दीक्षारोहण की प्रतिज्ञा ली तथा आचार्यकुलम् से प्राप्त शिक्षा व संस्कारों को प्रसारित करने का संकल्प व्यक्त किया। स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने सभी विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर तथा पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद प्रदान किया।
विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि आचार्यकुलम् विश्व का एकमात्र शिक्षण संस्थान है। जहां योग व आध्यात्म से प्राप्त संस्कारों से विद्यार्थी का नित्य शिखरारोहण होता है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि दीक्षारोहण का पावन उत्सव सकारात्मकता व पुरुषार्थ का संवाहक है। दीक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को योग व यज्ञ के अनुशासन का सदैव पालन करना चाहिए।
आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा डा.ऋतंभरा शास्त्री व प्राचार्या आराधना कौल ने भी विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएं व शुभाशीष प्रदान किए। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका व संकायाध्यक्षा साध्वी देवप्रिया, क्रय समिति की अध्यक्षा बहन अंशुल, संप्रेषण विभागाध्यक्षा बहन पारुल, स्वामी बजरंगदेव, स्वामी ईशदेव, स्वामी असंगदेव, स्वामी अर्जुनदेव तथा उपप्राचार्य तापस कुमार बेराजी सहित सभी आचार्य, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *