अधिवक्ताओं को मिली समस्या से निजात

Haridwar News
Spread the love

जनपद न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी द्वारा रोशनाबाद कचहरी परिसर में विद्युत ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया ।पिछले काफी समय से हरिद्वार बार संघ के अधिवक्तगण बिजली की समस्या को लेकर काफी चिंतित एवं परेशान थे तथा बिजली की समस्या के कारण अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए बार एसोसिएशन हरिद्वार के अधिवक्तागण एवं हरिद्वार बार एसोसिएशन के पदाधिकारी पिछले काफी समय से प्रयासरत थे। जिस कारण अधिवक्ताओं को कार्य करने में कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा था।

कई सालों से चली आ रही इस समस्या का अब निदान हो सका। नया ट्रांसफार्मर लगने से अधिवक्ताओं ने राहत की सांस ली तथा उनमें एक नया उत्साह भी देखने को मिला। नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगने से अब कचहरी परिसर में बिजली की आंख मिचौली,पावर कट तथा आए दिन होने वाली समस्यायों से छुटकारा मिल सकेगा।
इस अवसर पर अपर जिला जज संजीव कुमार,जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा बाली,सचिव अनुराग चौधरी,उपाध्यक्ष विपिन चंद्र द्विवेदी,लोकेश दक्ष,राजकुमार चौहान,प्रभाकर गुप्ता, सुशील कुमार,सुरेंद्र शर्मा,सचिन बेदी,एस के भामा,राजेश राठौर,नरेन्द्र चौहान,एम पी एस गिल,राकेश चौहान,राजीव सैनी,बलबीर सिंह,धर्मेश कुमार,नीरज कुमार वीर, अनिरुद्ध शर्मा,संदीप सतपुरिया,अतुल शर्मा,अनिल कुमार,सोनू राणा,विमल कुमार, जिशान्त उर्फ जे डी, नाजिम अंसारी बार संघ के समस्त पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण मौजूद रहे।

जागरूकता:-इस तरह करें डेंगू को सामान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *