तनवीर
हरिद्वार, 27 सितम्बर। आकाश खत्री राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डा.संजीव मेहरोत्रा की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव परिणाम की घोषण करते हुए चुनाव अधिकारी डा.अजय उनियाल ने बताया कि सभी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बताया कि आकाश खत्री छात्र संघ अध्यक्ष, पायल सैनी उपाध्यक्ष, रचित प्रकाश सचिव, पलक शर्मा सहसचिव, खुशी भार्गव कोषाध्यक्ष, मुस्कान चौधरी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तथा स्नेहा पाण्डेय, तनुज सती, मानसी पुनेठा, ज्योति पाण्डेय कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को प्राचार्य प्रो.डा.संजीव मेहरोत्रा ने शपथ दिलाई तथा प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.युवराज, डा.सविता कर्नाटक, डा.रूबी तबबस्सुम, डा.शकुंज राजपूत, डा.रूबी ममगाई, डा.किरन त्रिपाठी, डा. सचिन अग्रवाल, डा.गंगोत्री, डा.प्रीतम सिंह, डा.प्रीतम कुमारी, डा.नितिज्ञा सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।