विडियो :-अखाड़ों ने किया दूसरा शाही स्नान

Dharm Haridwar News
Spread the love

अमरीश
तय क्रम के अनुसार स्नान के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे अखाड़े
हरिद्वार, 12 अप्रैल। कुंभ मेले के दूसरे शाही स्नान पर सभी तेरह अखाड़ों के संतों ने हरकी पैडी स्थित ब्रहमकुण्ड में पवित्र गंगा स्नान किया। सवेरे चार बजे से ब्रह्मकुण्ड को अखाड़ों के शाही स्नान के लिए आरक्षित करते हुए आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था। अखाड़ा परिषद द्वारा क्रम के अनुसार सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संत आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के नेतृत्व में स्नान के लिए हरकी पैडद्य़ी पहुंचे।

निरंजनी अखाड़े के साथ आनन्द अखाड़े के सतों ने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी के नेतृत्व में शाही स्नान किया। निरंजनी अखाड़े के संतों के साथ नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह ने भी हरकी पैड़ी पर पवित्र गंगा जल में डुबकी लगायी। इसके बाद जूना अखाड़े के नेतृत्व में अग्नि, आह्वान अखाड़ों ने स्नान किया। जूना, अग्नि, आह्वान अखाड़ों के साथ ही किन्नर अखाड़े की संतों ने भी ब्रह्मकुण्ड पर स्नान किया। तीसरे नंबर पर महानिर्वाणी व अटल अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया।

इसके बाद तीनो वैष्णव अनी अखाड़ों निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर के संत स्नान के लिए पहुंचे। अगले क्रम में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन व श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के साथ तथा अंत में निर्मल अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया। स्नान के लिए सभी अखाड़ों को हाईवे से हरकी पैड़ी भेजा गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, मेला एसएसपी जनमेजय खण्डूरी सहित तमाम उच्चाधिकारी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे।

कोरोना संक्रमित होने के कारण अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि स्नान और निरंजनी अखाड़े के शाही जुलूस में शामिल नहीं हो सके। हरकी पैड़ी पर स्नान कर लौटते समय किन्नर अखााड़े की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बेहोश हो गयी। मेला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। अखाडों का स्‍नान शाम पांच बजे तक चलता रहा।

हरकी पैड़ी पर अखाड़ों के स्नान के लिए आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिए जाने पर देश भर से लाखों गगा प्रेमियों ने अन्‍य घाटों पर स्‍नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर परिवारों के लिए मंगल कामना की। कर रहे हैं। जबकि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर नहीं आने वाले बडी संख्‍या में श्रद्धालु हरिद्वार की सीमा से लौट गए। हालांकि कोरोना के खतरे के चलते लागू की एसओपी की वजह से इस बार शाही स्‍नान में पिछले कुंभ पर्वों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्‍या कम रही। मेला प्रशासन के अनुसार दोपहर तक 21 लाख से से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *