विडियो :-अखिलेश ने किया ममता की सरकार बनने का दावा

Politics
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 11 अप्रैल। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी जीत कर तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने ममता के प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर के उस ऑडियो टेप के वायरल होने पर कहा कि उससे कोई फर्क नही पड़ेगा। भाजपा का तो ये स्टाइल है कि वह सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किसी की भी टेप वायरल कर देती है। उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बहुत लोकप्रिय है और बंगाल की जनता परिवर्तन नहीक चाहती बल्कि वह दोबारा से ममता को चुनने जा रही है। अखिलेश यादव आज शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से आशीर्वाद लेने आये थे।

अखिलेश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुरातात्विक सर्वे कराए जाने के आदेश पर इस मुद्दे पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि अभी कह पाना मुश्किल है, मगर आज देश मे इससे भी ज्यादा जरूरी है कि डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो पर, बेरोजगारी पर, भाजपा बताए कि लाखों युवक बेरोजगार क्यों घूम रहे हैं। कृषि कानूनों ने देश के किसानों को बर्बाद कर दिया है, महगाई चरम पर है, इसके बारे में भाजपा बताए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन सवालों के जवाब देना नही चाहती इसीलिए वह इन मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते है।

अखिलेश यादव ने शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के कनखल स्थित मठ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज यूपी और देश की जनता बदलाव चाहती है। देश मे जाति, धर्म के नाम पर भेदभाव खत्म होना चाहिए। इससे देश मे नफरत की राजनीति चल रही है। उन्होंने कहा कि समाज मे सामाजिक और राजनीतिक समानता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति ऐसी रही है कि यंहा जो भी आया हमने उसे अपना लिया। हमारी संस्कृति में भेदभाव का कोई स्थान नही है।

आज जरूरत देश की भलाई की है। इन्ही सब विचारो को लेकर शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने आया हूँ। उन्होंने हरिद्वार कुम्भ पर बात करते हुए कहा कि कुम्भ हमारी संस्कृति का अनूठा पर्व है यंहा सनातन धर्म के साथ अन्य धर्मों के लोग भी आते है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से नेता जी चुने जाते है उस समाजवादी क्षेत्र से हर्षवर्धन ने कुंभ की शुरुआत की थी। प्रयाग के साथ हरिद्वार कुंभ का भी बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने से शांति की अनुभूति होती है और नफरत को मिटाने और धर्म के रास्ते पर चलने का मार्ग मिलता है।

उत्तराखंड में चुनाव में समाजवादी पार्टी की भूमिका को लेकर किये गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी भविष्य में तय करेगी कि हमे उत्तराखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है। अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में कोरोना से बुरा हाल है मगर यूपी के मुख्यमंत्री चुनाव में प्रचार में व्यस्त है। कोरोना से लड़ने के लिए उन्हें जो तैयारी करनी चाहिए थी उन्होंने वह नही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *