विडियो:-देवभूमि के साथ खेल भूमि के रूप में भी बन रही उत्तराखंड की पहचान-महेश नेगी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 4 अक्तूबर। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि के साथ खेल भूमि के रूप में भी पहचान बन रही है। एक स्थानीय रेस्टोरेंट में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए महेश नेगी ने बताया कि अभी हाल ही में उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल संपन्न हुए है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के कई शहरों में अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया किया गया है। जिससे शूटिंग, साइकलिंग, फेंसिंग, जल क्रीड़ा और हॉकी जैसे 25 से अधिक खेलों का एक साथ आयोजन किया जा सकेगा।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के बाद हाल ही में हल्द्वानी में इंटरनेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें 17 देशों ने भाग लिया था। अब देहरादून में बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस बार उत्तराखंड क खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में कई कीर्तिमान स्थापित किये और 103 पदक हासिल किये और देश में सातवें स्थान पर रहे।

राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई गई है। खिलाड़ियों को नौकरी देने का भी प्रयास किया जा रहा है। प्रैसवार्ता में बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सचिव संजय चौहान, जिला अध्यक्ष ललित नैयर एवं ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भगवान कार्की, बास्केटबॉल के अध्यक्ष बजाज हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *