तनवीर
हरिद्वार, 10 अक्तूबर। गंगाधर महादेव नगर रामगढ़ खड़खडी निवासी 58 वर्षीय अमरजीत पाठक पुत्र स्व.दुलीचन्द पाठक का आकस्मिक निधन हो गया। सुप्रयास कल्याण समिति के स्वास्थय प्रकोष्ठ के सचिव डा.शिवम नारायण शर्मा की प्रेरणा से अमरजीत पाठक की शोकाकुल पत्नी गीता पाठक व परिजनों ने उनके नेत्रदान हेतु अपनी सहमति व्यक्त की।
जिस पर संस्था के महामंत्री डा.सत्यनारायण शर्मा, सचिव रमेश रतूड़ी द्वारा एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश आई बैंक प्रभारी महिपाल चौहान को सूचित करने पर उनकी टीम ने मृतक के पार्थिव शरीर से दोनों नेत्रों के कॉर्निया सही अवस्था में प्राप्त किये। इन दोनों कॉर्निया से दो नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन में रोशनी का संचार होगा।
सुप्रयास कल्याण समिति के स्वास्थय प्रकोष्ठ के सचिव डा.शिवम नारायण शर्मा ने कहा कि सुप्रयास समिति पाठक परिवार की इस दुखद घड़ी में अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए दो नेत्र विकलांग व्यक्तियों में नेत्र ज्योति दान हेतु उनका आभार भी व्यक्त करता है।
डा.शिवम नारायण ने कहा कि नेत्रदान महादान है। इससे किसी की जिन्दगी में रोशनी आ सकती है। आपके नहीं रहने पर भी आपके नेत्रों से नेत्रहीन व्यक्ति खुशहाल जिन्दगी जी सकेगा। इसके लिए आपके जीवित रहते ही नेत्रदान करने की जरूरत है।


