पंडित अधीर कौशिक ने फिल्म “रामयुग” के प्रसारण पर रोक की मांग को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार – श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने वेव सीरीज रामयुग के निर्माता, निर्देशक व कलाकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए वाद किया है। वर्तमान समय में देश में कोरोना कर्फ़्यू चल रहा है,। देश के सिनेमा घर बंद चल रहे हैं।फिल्म जगत वेव पोर्टल पर फिल्में रिलीज कर रहा है।

वेव पोर्टल मे सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ रामायण का गलत चित्रण किया गया है। पंडित अधीर कौशिक के वकील अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि रामयुग सीरीज के निर्माता, निर्देशक व कलाकारों सहित 26 व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालय मे वाद दायर किया।वाद मे धार्मिक भावनायें आहत करने के आरोप लगाए है।
पंडित अधीर कौशिक का कहना है कि फिल्म जगत आये दिन ऐसी फिल्मों के मध्यम से हिन्दू धर्म की मान्यतायों के विरुद्ध फिल्मों का निर्माण कर हिन्दू धर्म मे आस्था रखने वाले समस्त हिन्दुओ की भावनाओ को ठेस पहुचाने का कार्य करते है।

रामयुग नामक फिल्म का निर्माण किया है, जो एम0 एक्स0 प्लेयर पर रिलीज की गई है। प्रथम एपिसोड मे ही लक्ष्मण, परशुराम व भगवान श्री राम का संवाद गलत तरीके से फिल्माया गया है। सनातन धर्म के आराध्य भगवान श्री राम , माता सीता व भगवान परशुराम के जीवन दर्शन को अपमानित करने का काम किया गया है जिससे मेरी स्वयं की भावनाये बेहद आहात हुई है। पंडित अधीर कौशिक ने मांग की है कि फिल्म के प्रकाशन मे रोक लगते हुए निर्माताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *