तनवीर
हरिद्वार,19 अक्टूबर। नेशनल एनएफसी एमएमए चौंपियनशिप में अमित कुमार चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता। अमित कुमार ने बताया कि यह चौंपियनशिप गुजरात में में 19 से 20 तक आयोजन हुई। चौंपियनशिप में पुरे भारत से 15 राज्यो के चुनिद फाइटर ने भाग लिया हरिद्वार उत्तराखंड से आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के सचिव अमित कुमार चौधरी ने प्रतिभाग किया। अमित कुमार चौधरी शिवडेल स्कूल में मार्शल आर्ट्स को छात्र-छात्राओं को सीखाकर शारीरिक रूप से मजबूत कर रहे हैं।
शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरद पूरी महाराज ने अमित कुमार चौधरी को गोल्ड मेडल जीतने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अमित कुमार चौधर बेहतर खिलाड़ी है। बालक बालिकाओं को मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में बालिकाओं को इस खेल का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। अमित कुमार चौधरी खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं हरिद्वार का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव, वाईस प्रिंसिपल मिनाक्षी मेहता, जगजीतपुर शिवडेल स्कूल के प्रिंसिपल अरविन्द वंसल सभी ने अमित कुमार को बधाईयां दी । आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के सभी विधार्थी व उनके अभिभावक व मेंबर्स, ने भी अमित कुमार की जीत पर बधाईया दी।