महिला दिवस के अवसर पर किया कार्यक्रम का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


महिलाओ के बेहतर भविष्य के लिए बेटियों वर्तमान संवारना होगा-रश्मि चौहान
हरिद्वार, 6 मार्च। बहादराबाद स्थित एंजिल्स अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथीयों द्वारा दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में एडवोकेट विदुषी निशंक, सीओ सदर निहारिका सेमवाल, कुसुम गाँधी, पूनम राणा, अंजना विलियम, सीमा चैधरी, मानसी मिश्रा, डा.दीपिका, मेनका त्रिपाठी, प्रीतशिखा, अमिता कपरवान, रजनी वर्मा, सुमन, आभा शर्मा, कमला जोशी, सुनीता जोशी, सुधा त्रिपाठी, रितु रानी, डा.ममता कुँवर आदि सम्मिलित हुए।


विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि चौहान ने कहा कि महिलाएं समाज का आधार हैं। आधार को मजबूत किए बिना पूर्णता नहीं हो सकती। शास्त्रो मे भी नारी के महत्व को समझाया गया है। अहिल्या, द्रौपदी, तारा, कुंती तथा मंदोदरी का जीवन समाज को प्रेरणा देता है। उन्होने कहा कि महिला उत्थान के लिए रूढियों, असमानताओ और अंधविश्वासो को दूर करना होगा। महिलाओ के बेहतर भविष्य के लिए बेटियों वर्तमान संवारना होगा। बेटियो की सुरक्षा, शिक्षा, समृद्वि और सशक्तिकरण के लिए अभी से कदम उठाने होगे।
मुख्य अतिथि एडवोकेट विदुषी निशंक ने कहा कि महिलाओं के साथ कदम कदम पर लैंगिक भेदभाव हमारे समाज की कडवी सच्चाई रही है। लेकिन अब समय बदल रहा है। उन्होने कहा कि महिलाओ के भविष्य के लिए बेटियो का वर्तमान सुरक्षित करने की सोच पर चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम शुरू किया है। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रियंका खरे ने नृत्य, शगुन वर्मा ने नाटक व प्रियंका धीमान ने कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन दीपिका शर्मा व चंद्रिका चैहान ने किया ।
कार्यक्रम में डा.रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा रचित उनकी नई पुस्तक “प्रकृति, संस्कृति और देशभक्ति के स्वर” का विमोचन डा.निशंक की पुत्री विदुषी निशंक व प्रधानाचार्या रश्मि चौहान मौजूद अतिथियों ने किया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह चौहान, बद्रीप्रसाद उपाध्या, मेहर धालीवाल, विश्वेन्दु सिंह चौहान, पूनम चौहान, हेमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *