राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी भावभीनी श्रद्धाजंलि

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

गांधी-शास्त्री थे सादगी, सत्यता, संस्कार व शुचिता के संवाहक : मदन कौशिक
भाजपा कार्यकर्त्ताओं, संस्कृत अध्यापकों, छात्रों व
क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रस्ताव पर विधायक मदन कौशिक ने महाविद्यालय प्रांगण में दो कक्षों के निर्माण की घोषणा

हरिद्वार, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयन्ती के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन व श्री रामानुज श्रीवैष्णव संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद पुनेठा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक मदन कौशिक, भाजपा कार्यकर्त्ताओं व क्षेत्रवासियों ने श्री रामानुज श्रीवैष्णव संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, विधायक मदन कौशिक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सादगी, सत्यता, संस्कार व शुचिता के संवाहक थे। यह दोनों महान व्यक्तित्व के स्वामी होने के साथ-साथ अपने नेतृत्व के प्रबल गुण व राष्ट्रवाद के चलते सामाजिक, राजनीतिक जीवन के शिखर पर स्थापित हुए। मदन कौशिक ने कहा कि संस्कृत दुनिया की प्राचीनतम भाषा है इसका संरक्षण व संर्वद्धन होना अत्यन्त आवश्यक है। मदन कौशिक ने कहा कि उनकी विधायक निधि से 12 लाख की लागत से दो कक्षों का महाविद्यालय के प्रांगण में निर्माण कराया जायेगा। महाविद्यालय के संरक्षण में किसी भी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आज अत्यन्त हर्ष का विषय है कि बापू व शास्त्री जी की जन्म जयन्ती के अवसर पर श्री रामानुज श्रीवैष्णव संस्कृत महाविद्यालय के पवित्र प्रांगण में समारोह आयोजित हो रहा है। इस महाविद्यालय ने देश को अनेक संस्कृत के महान विद्वान दिये हैं, जिन्हांेने समूचे देश-दुनिया में भारतीय संस्कृति की पताका लहरायी।
भाजयुमो नेता विदित शर्मा व प्रदेश सचिव दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का अनुसरण करते हुए हमें अपने जीवन में ईमानदारी, सादगी व सद्भाव को अपनाना चाहिए, यही उनकी जन्म जयन्ती पर उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद पुनेठा ने कहा कि आजू बापू जी की जयन्ती के अवसर पर विधायक मदन कौशिक द्वारा क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रस्ताव पर दो कक्षों की निर्माण की घोषणा से संस्कृत छात्रों व अध्यापकों में हर्ष की लहर है। अब महाविद्यालय में मध्यमा व स्नातकोत्तर कक्षाओं का संचालन भी सुगमतापूर्वक हो सकेगा।
ओमप्रकाश पाण्डेय व डॉ. रितेश वशिष्ठ ने कहा कि विधायक मदन कौशिक व अनिरूद्ध भाटी सदैव संस्कृत जगत की सेवा को तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद पुनेठा ने विधायक मदन कौशिक व भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी समेत सभी गणमान्यजनों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रकाशचन्द्र जोशी ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश पाण्डेय, डॉ. रितेश वशिष्ठ, कृष्ण कुमार तिवारी, कु. ज्योति, विदित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर, भाजयुमो के प्रदेश सचिव दीपांशु विद्यार्थी, आकाश भाटी, सुखेन्द्र तोमर, विकल राठी, रमन यादव, प्रमोद पाल, सुरेन्द्र ठाकुर, रमाकान्त शर्मा, मुकेश पुरी, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, उमेश भारद्वाज, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, विक्की प्रजापति, आकाश चौहान, सन्नी गिरि, रूपेश शर्मा, आशू आहूजा आदि अनेक गणमान्यजन व भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *