क्षेत्रवासियों की सुविधा के दृष्टिगत हो अण्डर पास की शीघ्र मरम्मत : अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
हरिद्वार, 21 जून। भूपतवाला, खड़खड़ी के क्षेत्रवासियों की सुविधा के दृष्टिगत सर्वानन्द घाट के निकट स्थित अण्डर पास की शीघ्र मरम्मत करायी जाये। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर को ज्ञापन सौंपते हुए व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भीड़ के दृष्टिगत पुलिस ने दूधाधारी चौक व पावन धाम तिराहे पर बैरिकेट लगाकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया है, जिसके चलते सप्त सरोवर क्षेत्रवासियों को भूपतवाला आने तथा गायत्री विहार से लेकर सत्यम विहार, दुर्गानगर, मुखिया गली, इन्द्रा बस्ती, खड़खड़ी, नई बस्ती, कोरा देवी कॉलोनी के निवासियों को सप्त सरोवर अथवा हाईवे मार्ग पर जाने हेतु यह तो हरिपुर अण्डर पास का इस्तेमाल करना पड़ता है अथवा भारी भीड़ व जाम के बीच भीमगोडा होते हुए हाईवे पर जाना पड़ता है।
उन्हांेने कहा कि हाईवे निर्माण के तहत एनएचएआई द्वारा सर्वानन्द घाट के निकट अण्डर पास दिया गया था। अफसोसजनक स्थिति यह है कि सर्वानन्द घाट के निकट गंगा तट पर स्थित यह अण्डर पास मरम्मत व अनुरक्षण के अभाव में बेहद खतरनाक स्थिति में है। अण्डर पास से गुजरने वाले अनेक वृद्ध, महिलाएं व बच्चे गंगा तट पर रैलिंग न होने व टूटी-फूटी सड़क के चलते चोटिल हो रहे हैं। यदि इस अण्डर पास को दुरूस्त कर लगभग 200 मीटर सड़क का निर्माण व गंगा घाट पर रैलिंग लगाने का कार्य कर दिया जाये तो यह अण्डर पास खड़खड़ी भूपतवाला के निवासियों, तीर्थयात्रियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा साथ ही आगामी कांवड़ मेले में यातायात व्यवस्था बनाने में भी बेहद उपयोगी साबित होगा।
शिवशक्ति व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन शर्मा व भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि कांवड़ मेले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा स्थानीय निवासियों की सुविधा को देखते हुए यदि सर्वानन्द घाट से लेकर दूधियाबंद बिजली घर जाने वाली सड़क तक इस अण्डर पास की मरम्मत करा दी जाये तो निश्चित रूप से यह उत्तरी हरिद्वारवासियों के लिए सौगात होगी।
समाजसेवी गगन यादव ने कहा कि इस अण्डर पास को उपयोगी बनाकर जिला व पुलिस प्रशासन भीमगोडा पर भीड के दवाब को कम कर सकता है

जिससे स्थानीय निवासी सुगमतापूर्वक इस अण्डर पास का प्रयोग कर अपने गतंव्य तक पहुंच पायेंगे।
साथ ही भाजपा पार्षद ने दुर्गानगर में नवनिर्मित टाईल्स मार्ग की दुर्दशा के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भूपतवाला स्थित वार्ड नं. 3 दुर्गानगर में टाईल्स के माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य किया गया था। टाईल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मानकों का पालन नहीं किया गया है।

टाईल्स लगाने से पूर्व मानकों के अनुरूप बेस नहीं बनाया गया तथा पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया गया तथा टाईल्स समतल रूप से नहीं लगायी गयी है। जरा सी बरसात होने अथवा पानी आने पर जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर ने कहा कि वह विभागीय अधिकारियों द्वारा दोनों कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करवाकर इस संदर्भ में शीघ्र जनहित में कार्रवाई करवायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, नाथीराम प्रजापति, अनिल प्रजापति, विक्की प्रजापति, विक्की राणा, अमित राणा, नरेश पाल, आदित्य यादव, सोनू पंडित, गोपी सैनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *