संगठन की एकजुटता से होता है समस्याआंे का निदान: अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


पंचपुरी आॅटो रिक्शा विक्रम टैम्पो यूनियन का वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से हुआ सम्पन्न
हरिद्वार, 19 दिसम्बर। पंचपुरी आॅटो रिक्शा विक्रम टैम्पो यूनियन, ललतारौ पुल हरिद्वार का वार्षिक चुनाव संरक्षक अनिरूद्ध भाटी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से सपन्न हुआ। इस अवसर पर यूनियन के संरक्षक भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि संगठन की एकजुटता से ही समस्याओं का निदान होता है। आॅटो चालक व मालिक आपसी सद्भाव व समन्वय कायम करते हुए तीर्थयात्रियों से विनम्र व सौहार्दपूर्ण व्यवहार करे जिससे जहां उनके व्यापार में उन्नति होगी वहीं दूसरी ओर समूचे देश-दुनिया में तीर्थनगरी हरिद्वार का सम्मान बढ़ेगा।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विक्रम टैम्पो चालकों की समस्याओं के निदान हेतु सबको मिलकर लड़ाई लड़नी होगी। उन्हांेने कहा कि नव गठित कार्यकारिणी निश्चित रूप से जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी। इस अवसर पर सभी चालक व मालिकों ने सर्वसम्मति से संरक्षक से विचार-विमर्श के उपरान्त अध्यक्ष पद पर मांगेराम, कार्यवाहक अध्यक्ष सोमनाथ, कोषाध्यक्ष पद पर वसीम, महामंत्री नीटू खैरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर इसरार अंसारी को नियुक्त किया गया। शीघ्र ही पूरी कार्यकारिणी की घोषणा की जायेगी।

यूनियन के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बाला, प्रमोद कुमार, प्रीत पाल, रंजीत गुप्ता, मंगल शर्मा, शंकर शर्मा, दिलशाद अंसारी, नौशाद, गजे सिंह, चंदा, ब्रह्मपाल, श्रवण कुमार, देवेन्द्र कुमार, नैनी, कमलजीत, मुनेश कुमार, इलयाकत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *