अरविन्द केजरीवाल ने की भाजपा और कांग्रेस समर्थकों से की एक बार झाड़ू का बटन दबाने की अपील

Politics
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 8 फरवरी। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने हरिद्वार दौरे के दौरान प्रैसवार्ता के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों से उत्तराखण्ड के विकास के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देने अपील की। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि वे दोनों दलों के समर्थक अपने दलों में रहें लेकिन उत्तराखण्ड उत्तराखंड के भविष्य के लिए सिर्फ एक बार झाड़ू का बटन दबाएं। कांग्रेस के वोटरर्स ने 10 साल कांग्रेस को वोट दिया। लेकिन इन 10 सालों में आपको क्या मिला। क्या कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए कुछ किया। अगर नहीं किया तो कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक नई पार्टी है। जिसकी सोच नई है और चेहरे नए हैं ,नया मुख्यमंत्री चेहरा है और हमने दिल्ली में काम करके दिखाया है। हमारे पास उत्तराखंड के विकास के लिए कई आइडिया हैं। हम हर गांव की बात करते हैं जिसमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के लोगों को लाभ होगा। हर किसी कार्यकर्ता के परिवार को इलाज मिलेगा, शिक्षा मिलेगी। हमारी गारंटी में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के कार्यकर्ता भी शामिल है। क्योंकि वह आम आदमी है।

उन्होंने कहा कि यही अपील कांग्रेस के बाद मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं से करना चाहता हूं कि 10 साल देने के बाद बीजेपी ने आप लोगों के लिए क्या किया। भाजपा ने 3 मुख्यमंत्री बदलने का काम किया। उन्होंने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया। ना अच्छे स्कूल बनाए, ना अच्छे अस्पताल बनाए। वह 5 साल बाद भी ऐसे ही रहेंगे। हम उत्तराखंड के लिए पूरा एजेंडा लेकर आए हैं कि हम किस तरीके से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे।

उत्तराखंड की तरक्की की खातिर इस बार कांग्रेस और बीजेपी के वोटर और सपोर्टर भी आम आदमी पार्टी को वोट दें, ताकि उत्तराखंड में विकास दोगुनी गति से हो सके। दोनों ही सरकारों ने 21 सालों में 72000 करोड़ का कर्जा प्रदेश पर चढ़ाया है। इसकी जवाबदेही उनसे लेनी पड़ेगी। आम आदमी पार्टी आपको यकीन दिलाती है कि पुराना कर्जा खत्म करने के साथ सरकार को प्रॉफिट में ले जाएंगे।

उन्होंने मोदी योगी के उन पर लगाए आरोपों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा , कि हम जिम्मेदार पद पर बैठे हैं और हमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं करने चाहिए ,ना ही गाली गलौज करना चाहिए। जनता ने हमें चुन कर भेजा है और हमें जनता के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी का काम मुझ पर निशाना साधना है। इनके पास और कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा उन्हें गाली गलौज करना नहीं आती। उन्हें स्कूल बनाना आता है, अस्पताल बनाने आते हैं और जनता के काम करने आते हैं। हम गांव की बात करते हैं। अच्छी शिक्षा, अच्छे अस्पताल की बात करते हैं। यहां बच्चों के पास रोजगार नहीं है, इसी वजह से उत्तराखंड से पलायन हो रहा है।

लेकिन हमारी सरकार ने जिस तरीके से दिल्ली में इस पर काम किया है। वैसे ही काम हम उत्तराखंड में करके दिखाएंगे और हम जो बोलते हैं वह कर के दिखाते हैं। क्योंकि हमारी नीयत काम करने की है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार होता है। सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद खत्म करके ईमानदारी से लोगों को नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही 1 लाख युवाओं को नौकरी देंगे और नए रोजगार सृजन करेंगे। किसानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों संगठनों के साथ बैठ कर बात करेंगे और आप सरकार अगर बनती है तो जब तक केंद्र सरकार एमएसपी नहीं देती। आप की राज्य सरकार किसानों को एमएसपी देने का काम करेगी। किसानों को खाद समस्या पर दी जाएगी। आप नई पार्टी है और कई लोग अब तक कांग्रेस बीजेपी छोडकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं और यह अपील उन तमाम लोगों से है जो लोग कार्यकर्ता बचे हुए हैं अन्य दलों में।

वह अगर हमको एक बार वोट देते हैं तो इसके बाद वह कांग्रेस बीजेपी को भूल जाएंगे। वहीं उन्होंने टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों पर कई तरह के आरोप लगते हैं ,लेकिन अगर हमारे किसी भी नेता पर या प्रत्याशी पर पैसे का लेन देन का आरोप होगा तो मैं उसको पार्टी से निकालने के अलावा जेल भेजने का काम करूंगा। अगर टिकट बेचने या खरीदने का सबूत मिल गया तो जहन्नुम तक उसका पीछा नहीं छोड़ने वाले।

उन्होंने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर सकता ,क्योंकि हमने दिल्ली में एक कैबिनेट मंत्री को कैबिनेट से निकाला था, मैं हर भ्रष्टाचारियों को जेल भेजूंगा। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस बीजेपी का कोई एजेंडा नहीं है ,लेकिन हमारा एजेंडा है कि हम अच्छी शिक्षा ,बिजली ,रोजगार सब कुछ देंगे इसलिए लोग हम को ही वोट देंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए देने वाली स्कीम हम दिल्ली में भी जल्द लागू करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *