दूसरी बार नगर पालिका परिषद निर्वाचित हुए राजीव शर्मा का क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 17 फरवरी। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजीव शर्मा का क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। यह पर्वतीय बंधु समाज तथा नवोदय नगर के गार्गी एन्क्लेव और बद्री विशाल पुरम में क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित समारोह में समाज के प्रतिष्ठित लोगों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की सराहना की।
पर्वतीय बंधु समाज के सचिव ने राजीव शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा नगर के विकास में किए गए अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है कि वह दूसरी बार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बने हैं। उनकी कार्यशैली और क्षेत्र के प्रति समर्पण ने उन्हें सभी की नजरों में एक आदर्श नेता बना दिया है। हम आशा करते हैं कि उनका नेतृत्व और ज्यादा मजबूती के साथ नगर के विकास में योगदान देगा। समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजीव शर्मा ने हमेशा समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। खासकर साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, निर्माण कार्यों, चौक-चौराहों का निर्माण और आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता। राजीव शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों से मिल रहा प्रेम और समर्थन उनके लिए गर्व और प्रेरणा का कारण है। नगर पालिका अध्यक्ष पद पर सफलता केवल मेरी नहीं बल्कि पूरे नगर की सफलता है। मेरे लिए यह एक जिम्मेदारी है, और मैं इसे ईमानदारी से निभाऊंगा। मुझे विश्वास है कि हम सभी मिलकर शिवालिक नगर को एक आदर्श नगर बनाएंगे।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी गौरव गुजर, सभासद दीपक नौटियाल, श्वेता सिंह, पवन सैनी, सचिन त्यागी, पूर्व सभासद पंकज चौहान, संचित डागर, सुधांशु राय, मुकेश रावत, बलवंत रावत, प्रवीण चमोली, देवेन्द्र कंडारी, सुरेश चन्द्र बलोदी, देवेन्द्र मंमगई, दिनेश चंद्रा, रणजीत बिष्ट, रत्नमणि भट्ट, महावीर गुंसाई, जितेन्द्र रावत, नीलम रावत, दीपा, जितेन्द्र बडोला, बच्ची सिंह, तेज सिंह, नरोत्तम गोसाईं, केवल बिष्ट, संदीप मैथानी, भूपेंद्र जोशी पार्षद नगर निगम अल्मोड़ा, नीरज प्रेमी, निपेंदर शर्मा, सुभाष अरोरा, मुकेश सेमवाल, अनिल नेगी, रमेश चंद्र वोरा, शिप्रा बंसल, गौरी राघव, नीमा वोरा, चौधरी कामेनदर, रोहित शर्मा, सुरेंद्र मिश्रा गणेश विहार, प्रमोद तिवारी, वलवंत सिंह जीना, प्रेम प्रकाश भट्ट, देवेन्द्र मेहरा, सौरभ ध्यानी, महादेव नौटियाल, संतोष निगम, उदयवीर, उपेन्द्र पोखरियाल, गौरव वर्मा, नरेश कुमार, भरत रावत, जीएन शर्मा, जितेन्द्र नेगी व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *