तनवीर
हरिद्वार, 13 जून। थाना पथरी पुलिस ने स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि को सफल बनाने के लिये जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन भी किया गया है। अभियान के अंतर्गत फेरूपुर चौकी प्रभारी एसआई हिमांशु कौशिक ने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ धनपुरा में पीर की मजार के पास चेकिंग के दौरान स्मैक तस्करी कर रहे अमजद पुत्र भूरा हसन निवासी ग्राम धनपुरा को दबोच लिया।
आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक हजार रूपए बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक के साथ कांस्टेबल दौलत व आदेश चौहान शामिल रहे।


