तनवीर
हरिद्वार, 20 जनवरी। लकसर कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकाने पर छापामारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 80 लीटर कच्ची शराब, भट्टी व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। जबकि कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार किए गए लगभग 250 लीटर लाहन को पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। गिरफ्तार आरोपी पारस पुत्र राम सिह निवासी ग्राम रामपुर रायघाटी लक्सर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह, रायसी चौकी प्रभारी एसआई कमलकांत रतूड़ी, कांस्टेबल अनिल वर्मा, नन्दन सिंह, संदीप रावत, वीरेंद्र बनोला शामिल रहे।