तनवीर
हरिद्वार, 28 मई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की बाइक ओर चाकू समेत गिरफ्तार किया है। बरामद बाइक के संबंध में थाना बहादराबाद में मुकद्मा दर्ज है। आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस बीती रात नहर पटरी पर रेगुलेटर पुल के पास चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान बहादराबाद की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देखकर वापस भागने लगा। लेकिन बाइक अनियंत्रित होने पर गिर गया। मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गिरीश कुमार पुत्र यशपाल निवासी ग्राम मिलक मुकीमपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ।
बाइक के संबंध में पूछने पर बताया कि बाइक उसने पिछले वर्ष बहादराबाद स्थित काली माता तिराहा से चोरी की थी। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। पुलिस ने ई मशीन से चेसिस नंबर चेक किया तो बाइक सलेमपुर निवासी संतोष कुमार तिवारी के नाम पंजीकृत निकली। थाना बहादराद से संपर्क करने पर सामने आया कि बरामद बाइक चोरी होने के संबंध में थाने पर मुकद्मा दर्ज है। पुलिस टीम में एएसआई प्रताप दत्त, कांस्टेबल रवि कुमार, प्रमोद कुमार शामिल रहे।


