तनवीर
हरिद्वार, 10 अक्तूबर। सपा जिला कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री एंव यूपी के मुख्यमी रहें स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना में स्वर्गीय मुलायम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कौशिक समिती का गठन कर मुलायम सिंह यादव ने ही उत्तराखंण्ड राज्य की नीव रखी थी तथा देश की सीमा पर तैनात बहादुर जवानो के शहीद होने पर उनके पार्थिव शरीर को घर भिजवाने तथा राजकीय सम्मान के साथ अतिम विदाई देने का कार्य भी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने ही किया था।
आशीष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही सभी वर्गों के विकास में योगदान दे सकती है। लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े नेता थे। उत्तराखंड से उन्हें विशेष लगाव था। दूसरे दलों के नेताओं ने उत्तराखंड मे समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर समाजवादी पार्टी को बदनाम करने का प्रयास किया था। लेकिन अब जनता सब जान चुकी है।
श्रद्धा्रजलि देने वालों में आशीष यादव, चन्द्रशेखर यादव, वीर सिंह, समाजसेवी राजाराम यादव, प्रदेश सचिव शिवकुमार कश्यप, युवजन सभा उपाध्यक्ष आदेश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी, बाबूराम, दीक्षांत शर्मा, उद्यालय यादव, अंकित कुमार, रहिस अहमद, सोनू सिंह, रिंकू, आदित्य यादव, पद्म शर्मा, लकसर विधान सभा के संभावित प्रत्याशी महिपाल गुर्जर, ज्वालापुर विधानसभा की संभावित प्रत्याशी सुमन देवी, रविन्द्र सैनी, प्रिंस यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


