बढ़ती महंगाई के विरोध में किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

आम जनता को महंगाई से राहत देने के बजाए पूंजीपतियों के हित साध रही केंद्र सरकार-अंकित चौहान

हरिद्वार, 3 अक्तूबर। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंकित चौहान के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने जामा मस्जिद पर एकत्र होकर लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग भी की। प्रदेश महासचिव अंकित चौहान ने कहा कि आमसन छू रही महंगाई के चलते गरीब, मजदूर, मध्यम वर्ग का जीवन बेहद मुश्किल हो गया है

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल सहित सभी जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। गरीब, मजदूर परिवार के लिए दो वक्त का खाना जुटाने में भी असमर्थ हो गए हैं। आम लोगों को राहत देने के बजाए सरकार पूंजीपतियों के हित पूरे करने में लगी है। शहाबुद्दीन अंसारी व राव फरमान ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते किसान, मजदूर वर्ग आहत है। खाद्य पदार्थो के दामों में बेहताशा वृद्धि हो रही है।

गृहणियां रसाई नहीं चला पा रही है। फल, सब्जी के दाम भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुके हैं। कोरोना काल के चलते पिछले दो वर्ष से आमजनमानस के व्यापारी वर्ग भी परेशान हैं। केंद्र की नीतियां जनता पर भारी पड़ रही हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। बलजीत चौधरी व शशांक चौहान ने कहा कि बेरोजगारी के चलते युवा वर्ग परेशान है। श्रम कानूनों का कोई पालन नहीं हो पा रहा है। लगातार लोगों द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोइ्र गैस के दाम करने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार जनता की सुध लेने को तैयार नहीं है। केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का जवाब चुनाव में अवश्य देगी।

प्रदर्शन करने वालों में मुकुल चौहान, अनिल चौहान, छोटू कश्यप, इस्लाम, आमिर खान, सोहेल अंसारी, भरत राजपूत, मुजम्मिल, विक्की, लक्की चौहान, अमित कश्यप, उमेर, मोनू, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *