21 वर्षो में भी उत्तराखण्ड को नहीं मिली स्थायी राजधानी-सचिन बेदी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 9 नवम्बर। उत्तराखंड राज्य के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता सचिन बेदी एडवोकेट ने उत्तराखंड के शहीदों को नमन करते हुए तथा समस्त प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुए 21 वर्षों का समय व्यतीत हो चुका है। इस दौरान राज्य में बारी-बारी से कांग्रेस और बीजेपी की सरकारें सत्ता में रही।

परंतु दोनों पार्टियों की सरकारों द्वारा उत्तराखंड का समुचित विकास नहीं किया गया और ना ही उत्तराखंड की जनता के लिए ऐसी कोई जन कल्याणकारी योजना आज तक लागू की गई। जिसका सीधा लाभ राज्य की जनता को मिल सका हो। उल्टा इन दोनों पार्टी की सरकारों ने यहां की जनता को अब तक छलने का ही काम किया है। बीते 21वर्षों में न तो यहां के सरकारी स्कूलों की दशा सुधर सकी और ना ही सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की कमी को दूर किया जा सका। हालत यह है कि सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां तक मरीजों को मुहैया नहीं हो रही हैं।

उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में अपना विशेष महत्व रखता है। परंतु पर्यटन के क्षेत्र में भी कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया और ना ही इस ओर खास ध्यान दिया गया। रोजगार के क्षेत्र में भी उत्तराखंड अत्यधिक पिछड़ा हुआ राज्य है। यहां के अधिकांश युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। रोजगार के साधन भी उपलब्ध नहीं कराए जा सकें। उत्तराखंड राज्य का इस दौरान सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह रहा कि आज तक उत्तराखंड को स्थायी राजधानी तक नहीं मिल सकी। उत्तराखंड राज्य आज भी विकास से कोसों दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *