तनवीर
हरिद्वार, 23 दिसम्बर। ज्वालापुर स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस में शुक्रवार को हुए छात्र संघ चुनाव में लक्ष्मी कुशवाहा अधयक्ष, मंजुला होलकर महासचिव, विनीत सहगल सचिव, शमा परवीन उपाधयक्ष, हिना कुशवाहा कोषाधयक्ष, शिवांकी कल्याण उपसचिव, साहिल कश्यप आॅडिटर चुने गए। चुनाव अधिकारी प्रोफेसर डा.ऋचा आर्य की देखरेख में सम्पन्न हुए चुनाव में चुने गए छात्र संघ पदाधिकारियों को इंस्टीट्यूट के निदेशक डा.केपीएस चैहान ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों एवं संस्था के हित में कार्य करते हुए अध्ययन का वातावरण स्थापित करें।


