बामसेफ कार्यकर्ताओं ने दिया कलेक्ट्रेट पर धरना दिया

Politics
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 25 अक्टूबर। बामसेफ से जुड़े विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आह्वान पर शुरू किए गए आंदोलन के दूसरे चरण में रोशनाबादBamsaif karykarta स्थित कलेक्ट्ªेट के सामने धरना दिया। धरने के दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय मूलनिवासी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस लगातार संविधान विरोधी कार्य कर रहे हैं।

संविधान बदलने की साजिश की जा रही है। आरएसएस के इशारे पर उत्तर और हरियाणा की सरकार ने बामसेफ को कार्यक्रम नहीं करने दिया। बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह व चीफ साहब मेहर सिंह ने कहा कि बार बार मांग करने के बावजूद केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना नहीं करा रही है। दलित, ओबीसी समाज व वंचितों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। भंवर सिंह ने कहा कि आंदोलन के तीसरे चरण में 31 अक्टूबर को रैली व 6 अक्टूबर को जेल भरो आंदोलन होगा। बामसेफ भाजपा सरकार के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगा।

धरना देने वालों में संजय मूलनिवासी, ललिता रानी, एडवोकेट रूपचंद आजाद, चमार वाल्मीकि महासंघ के जिला अध्यक्ष भानपाल सिंह रवि, राजेश कुमार, जितेंद्र तेश्वर, पास्टर धर्मेंद्र कुमार, पास्टर सुभाष, पास्टर सुरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, नरेश कुमार प्रधान, संजय पारचा, अरुण, पास्टर दुलारे, पास्टर रकम सिंह, मोहम्मद साबिर अली, मोहम्मद इरशाद, सुनील कुमार, सुमनलता, सविता, ममता, अतरी, जगरोशन देवी, तारावती, गायसी, लखमीरी, रेशमा, शिखा, शरनप्रीत, सोनिया, लीलावती, अंजू, सरला, प्रीति आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *