बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दबोचे

Crime
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 15 मई। सहकारी बैंक में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास करने के मामले का खुलासा करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से बैंक से चोरी किया गया एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि बीती चार मई को बैंक प्रबंधन और से दीवार तोड़कर बैंक में चोरी करने के प्रयास का मुकद्मा दर्ज कराया गया था।

मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश के लिए गठित पुलिस व सीआईयू टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल के पास से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित कुमार व अनिल कुमार निवासी जीन्द हरियाणा ने बताया कि गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते समय उन्होंने किसी बैंक में चोरी करने का प्लान बनाया था

रेकी करने के बाद सुनसान जगह स्थित सहकारी बैंक को चोरी के लिए चुना और रात्रि में कटर व हैमर से बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। लेकिन वहां कुछ नहीं मिलने पर एक मोबाईल व कुछ अन्य सामान चोरी कर वापस चले गए। पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई प्रशान्त, एसआई महिपाल सैनी, एसआई सीआईयू रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल सुन्दरलाल, कांस्टेबल प्रेम, पंकज शर्मा, आशीष बिष्ट, रोहित, वीरेंद्र, पदम, वसीम, अजय व उमेश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *