भगवान नेमीनाथ का मोक्षज्ञान कल्याणक मनाया

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 15 फरवरी। कनखल स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर में आयोजि भगवान नेमीनाथ के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के अंतिम दिन भगवान का मोक्षज्ञान कल्याणक मनाया गया। जिसमें मुख्य प्रतिष्ठाचार्य पंडित सतीश जैन शास्त्री सरल द्वारा प्रातः जाप्य अनुष्ठान, अभिषेक, शांति धारा, नव निर्मित मन्दिर में मोक्ष कल्याणक क्रियाएं व अग्नि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गये। इसके पश्चात मरसलागंज गौरव, प्रतिमा योग साधक अकलीकर अक्षुण्ण परम्पराचार्य आचार्य सौभाग्य सागर महाराज व एवं स्थविर संत सुरत्नसागर महाराज द्वारा मंगल प्रवचन हुए। आचार्य ने प्रवचन देते हुए कहा कि इस संसार में यदि आवागमन से मुक्त होना है तो मोक्ष मार्ग ही अपनाना होगा और सांसारिक मोहमाया मिथ्या से दूर रहना होगा।

इसके पश्चात् नव निर्मित मन्दिर पर शिखर कलश स्थापना, ध्वजा आरोहण किया गया तथा पंडाल से भगवान नेमीनाथ की रथ यात्रा निकाली गई और भगवान नेमीनाथ को नव निर्मित मन्दिर में विराजमान किया गया। इस अवसर पर महामंत्री आदेश कुमार जैन ने कहा कि पंचकल्याण महोत्सव पाषाण मूर्ति को भगवान बनाने की एक धार्मिक क्रिया है। पंचकल्याणक महोत्सव तपस्वी जैन संतो व आचार्यों के सानिध्य में निर्विघ्न सफलता पूर्वक हुआ है।

इस अवसर पर आयोजन के संयोजक वकील चन्द जैन, मुख्य संयोजक बालेश चन्द जैन, महामंत्री आदेश कुमार जैन एडवोकेट, अध्यक्ष अजय कुमार जैन, संयोजक विजय कुमार जैन, अंकित जैन, हन्नी जैन, सतीश कुमार जैन, नितेश जैन, रवि जैन, संदीप जैन, जेसी जैन, पियूष जैन, सागर जैन, रूचिन जैन, बाबूराम जैन, अर्चना जैन, रितु जैन, प्रियंका जैन, पूजा जैन, रीना जैन, अलका जैन, मनीषा जैन, शशि जैन, गरीमा जैन, पारूल जैन, रिचा जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *