भैरव सेना संगठन ने की ड्रोन कैमरे से चाईनीज मांझे पर नजर रखने की मांग

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 28 जनवरी। भैरव सेना ंसंगठन के संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान ने एसडीएम अजयवीर सिंह को ज्ञापन देकर चाईनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और इसे बेचने वालां पर मुकद्मा दर्ज किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मोहित चौहान ने कहा कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझे के उपयोग के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में जगजीतपुर में चाईनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी थी। कई लोग घायल भी हो चुके हैं। चाईनीज मांझे की चपेट में आकर पक्षीयों की जान भी जा रही है।

मोहित चौहान ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व नजदीक आ रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को सतर्कता बरतते हुए ड्रोन कैमरे के माध्यम से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखनी चाहिए। यदि कोई भी चाईनीज मांझे से पतंग उड़ाता पाया जाए तो उससे पूछताछ कर चाईनीज माझा बेचने वाला का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाए। इससे चाईनीज मांझा बेचने वालों और इसका प्रयोग करने वालों में कानूनी कार्रवाई का भय उत्पन्न होगा। साथ ही चाईनीज मांझे से होने वाली दुर्घटना पर भी रोक लगेगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष ललित कुमार, जिला मंत्री सुमित कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य सोमवीर शर्मा, सुभाष सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *