ब्यूरो
सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार, 10 सितम्बर। भैरव सेना संगठन ने प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पतालों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तबादले की मांग की है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि राज्य के गठन के बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि गली-गली में कुकुरमुत्तों की तरह चल रहे निजी अस्पतालों का उद्देश्य मरीजों का इलाज कम और मुनाफा कमाना ज्यादा है।
सभी निजी अस्पतालों में संचालित केमिस्ट की दुकान से ही मरीजों को मनमानी कीमतों पर दवा खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है।
संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक जेपी बडोनी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की खराब व्यवस्था के कारण ही निजी अस्पताल फल-फूल रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी डाक्टर मरीजों के प्रति उदासीन रवैया रखते हैं और कई डाक्टर सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के बाद निजी क्लिनिक भी चलाते हैं। मरीजों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल जाने की सलाह दी जाती है।
ज्ञापन के माध्यम से भैरव सेना ने राज्यपाल से जिलाधिकारी और सीएमओ को निजी अस्पतालों पर कार्रवाई करने के निर्देश देने की मांग करते हुए सुझाव भी दिए हैं। संगठन ने निजी अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों के लिए बैठने और स्वच्छ शौचालय की उचित व्यवस्था, निजी अस्पतालों की केमिस्ट शॉप पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने, चिकित्सकों द्वारा मरीजों को जेनरिक दवाएं ही देने, सरकारी चिकित्सकों के निजी अस्पताल या क्लीनिक में काम करने से रोकने, मरीजों को किसी विशेष पैथौलॉजी में जांच कराने के लिए मजबूर ना करने, आरटीई की तर्ज पर निजी अस्पतालों में 30 प्रतिशत मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने, गोल्डन कार्ड या आयुष्मान कार्ड धारकों को जबरदस्ती भर्ती नहीं करने, योग्य चिकित्सकों से ही मरीजों की जांच कराने, बीमारी समझ नहीं आने पर मरीज को तुरंत हायर रेफर सेंटर रैफर करने, अस्पतालों में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर सील करने, मरीज को दिए जाने वाले इलाज का पूरा रिकार्ड ऑनलाईन रखे जाने का सुझाव दिए हैं। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदित भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष आकाश मिश्रा, जिला अध्यक्ष ललित कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।