बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न’

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


अरविन्द कुमार अध्यक्ष, रविन्द्र कुमार महासचिव व अजय कुमार कोषाध्यक्ष निर्वाचित
हरिद्वार, 15 मई। बीएचईएल अनुसूचित जाति एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन हीप एवं सीएफएफपी कार्यकारिणी चुनाव में अरविंद कुमार अध्यक्ष, परविन्द्र कुमार महासचिव तथा अजय कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए। मुख्य चुनाव अधिकारी भेल अपर महाप्रबंधक एवं एसोसिएशन के संपर्क अधिकारी विनोद कुमार, चुनाव अधिकारी भेल उपमहाप्रबंधक संजीव कुमार, चुनाव पर्यवेक्षक वरिष्ठ भेल उपमहाप्रबंधक एमके सिंह की देखरेख में भेल सेक्टर 4 स्थित सामुदायिक केंद्र में गुप्त मतदान प्रणाली से संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था

चुनाव में 734 मतदाताओं में से 568 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के उपरांत अरविंद कुमार अध्यक्ष, रविन्द्र कुमार महासचिव व अजय कुमार कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। अरविंद कुमार को 329 मत, परविन्द्र कुमार को 230 तथा अजय कुमार को 348 मत प्राप्त हुए।

रोहित प्रताप सिंह, नितेश दावडे, महेंद्र कुमार माही, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार, अजय कुमार, योगेश कुमार, योगेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, बृजेश कुमार, श्रवण कुमार, ज्ञान प्रकाश, इंद्रजीत रंजन, अभिनव कुमार, अवनीश कुमार, दीपांकर झा, दीपक कुमार, लोकेश कुमार, अच्छेलाल राम, संदीप कुमार, योगेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, धर्म सिंह, भगवतशरण, जितेंद्र, मंजय, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार, गौतम, गिरीश कुमार, मनोज कुमार, सोनू कुमार ने चुनाव संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया। सामुदायिक केंद्र के सचिव अरुण कुमार, डा.अंबेडकर भवन के सचिव कुलदीप सिंह, अशोक कुमार कटारिया, मंजीत सिंह, सोमपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सीपी सिंह ने सभी विजयी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी श्रमिकों के हित में काम करेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द कुमार, महासचिव रविन्द्र कुमार व कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों के हित में काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *