बीएचईएल अनुसूचित जाति एम्पलाईज वैलफेयर एसोशिएसन ने किया डा.अंबेडकर जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 16 अप्रैल। बीएचईएल अनुसूचित जाति एम्पलाईज वैलफेयर एसोशिएसन हीप एवं सीएफएफपी के तत्वाधान में अंबेडकर भवन सेक्टर-1 में बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अरुण कुमार गौतम व सुबोध कुमार द्वारा बुद्ध वंदना की प्रस्तुति से की गई। कुलदीप सिंह ने अतिथीयों व कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना पढ कर शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि पीएस गौड, पीके रावत, आरयू प्रसाद, आरएल व्यास, नीतेश दाबरे व कार्यक्रम अध्यक्ष अरविंद कुमार उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता जेएनयू दिल्ली कि प्रोफेसर डा. गंगा सहाय मीणा ने बाबा साहब के विचारों को जमीनी हकीकत पर आगे बढ़ाने और सभी वर्गों के साथ साझा कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया। महिला वक्ता अंबाला से आयी प्रोफेसर डा.निशा बुराक ने कहा कि महिलाआंे के शिक्षित होने से ही सामाजिक परिवर्तन सम्भव है। अपने हुनर और अपनी कार्यशैली के बल पर आगे बढ़ने का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सभी वर्गों और सभी धर्मो के उत्थान के लिए कार्य किया। महिला मुक्ति के लिए बाबा साहब का योगदान अतुलनीय है।

मुख्य अतिथि पीएस गौड ने कहा कि बाबा साहब के विचार अंधकार में रोशनी दिखाते हैं। अति विशिष्ट अतिथी पंकज कुमार रावत ने सभी को एकता के सूत्र में बांधने और संगठन को हर प्रकार का सहयोग करने की अपील की। आरएल व्यास ने शिक्षा का महत्व समझा। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे अरविंद कुमार ने संविधान गीत प्रस्तुत किया। एसोशिएशन के महामंत्री रविंद्र कुमार ने समस्या और सुझाव के लिए आनलाईन लिंक जारी किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार व रविकांत बंधु ने किया।

कार्यक्रम में संजीव कुमार, अजय कुमार, राज सिहं, गिरीश, मोहकम सिंह, करणपाल, सुशील, संतोष खरवार, धीरसिहं, राम अवतार, अशोक, अनूप कुमार, प्रवीण कुमार, श्याम कुमार, राकेश रोशन, भगवान दास, गोपाल सिहं, नरेंद्र कर्णवाल, सोमपाल सिंह, दिनेश, योगेंद्र सिंह, मनोज, धर्मेंद्र, अनिल सूर्यवंशी, पंकज, सतपाल, अमरदीप, शिवचरण, रामधन, अंकुर, चंद्रकांत, पवन, श्रवण, अजीत, योगेंद्रराम, स्वराज सिंह, मांगेराम, विष्णुदत्त, सुधीर वर्मा, राजकुमार, राजेंद्र, देवल, शिवदत्त, केवी ंिसंह, धर्म सिंह, रतिराम, नीशु, राजकिशोर, ब्रहमपाल, भंवर सिंह, राजेंद्र श्रमिक, जगपाल, भानपाल रवि, रूपचंद आजाद, मनीष सैनी, सुखपाल, विनोद नागपाल, वेदपाल, प्रदीप, रविंद्र, अशोक कटारिया, संदीप आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *