पुलिस से लगायी सुरक्षा व न्याय की गुहार

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


आश्रम की संपत्ति को कब्जाना चाहते हैं भूमाफिया-सचिन कुमार
हरिद्वार, 17 नवम्बर। भूमाफियाओं की दबंगई से पीड़ित सचिन कुमार ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान न्याय की गुहार लगायी है। सचिन कुमार निवासी शारदाधाम आश्रम रानीपुर झाल ने बताया कि उसके पिता ने कुछ लोगों को वर्ष 2014 में भूमि विक्रय की थी। जिसके लिए मिले चेक बाउंस हो गए थे। इस संबंध में न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है। भूमि खरीदने वाले पक्ष ने उनसे समझौता करते हुए नौ करोड़ रूपए की धनराशि उन्हें दी। लेकिन कुछ देर बाद ही राशि को सीज करा दिया गया।

अब भूमाफिया लगातार आश्रम कब्जाने की नीयत से दंबगई दिखाते हुए आश्रम को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। परिवार के साथ मारपिटाई भी की गयी। लेकिन पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। उल्टा उन पर ही मुकद्मा दर्ज कर दिया गया है। सचिन कुमार ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री व डीजीपी को भी शिकायत की गयी है। एसएसपी को भी पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है। इसके बावजूद कोई सकरात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। भूमाफिया कभी भी उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

आश्रम की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस के आलाधिकारी पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *