विधि विधान से की गयी हिंगलाज माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

Haridwar News
Spread the love


प्रमोद गिरी


श्री अखिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति ने की हिंगलाज माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
हरिद्वार, 31 मई। श्री अखिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति द्वारा नई बस्ती खड़खड़ी स्थित हिंगलाज भवन में हिंगलाज माता, मां गंगा, राधाकृष्ण, गौरी शंकर एवं हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक विधि विधान तथा श्रद्धा और उल्लास के साथ की गयी। कार्यक्रम में देशभर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय, विशिष्ट अतिथि आईजी अनंत कुमार टकवाले, कार्यक्रम अध्यक्ष राजस्थान के पोखरण से विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज, समिति के अध्यक्ष जगदीशचंद्र भूत, कार्यक्रम संयोजक रामस्वरूप भूत, प्रबंधक देवभूषण पाण्डेय, हिंगलाज भवन के ट्रस्टी, पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य अतिथी शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान के पोखरण से विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज ने कहा कि माता हिंगलाज की पूजा अर्चना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। माता की कृपा से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में आध्यात्मिक उन्नति होती है। पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने कहा कि माता हिंगलाज संकटों का निवारण करने वाली हैं। उनकी कृपा से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि हिंगलाज भवन हरिद्वार जैसे पवित्र तीर्थ स्थल में धार्मिक आस्था का नया केंद्र बनकर उभर रहा है।

समिति के अध्यक्ष जगदीशचंद्र भूत ने कहा कि मां हिंगलाज की प्रतिमा की स्थापना से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को मां गंगा के साथ माता हिंगलाज के भी दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। हिंगलाज भवन धार्मिक समरसता और सामाजिक सेवा का प्रतीक बनकर कार्य करेगा और क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा। प्रबंधक देव भूषण पांडेय ने बताया कि हिंगलाज भवन देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था और संस्कृति का संगम स्थल है। हिंगलाज माता की मूर्ति स्थापित होने से हरिद्वार की धार्मिक विरासत और अधिक समृद्ध होगी तथा श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रामस्वरूप भूत, समिति के सचिव पीतांबर दास, कोषाध्यक्ष लेखराज भूत, चंद्रप्रकाश भूत, सेवाराम, पूनम चंद, सुखदेव भूत, अनिल किरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *