कमल खडका
हरिद्वार, 16 अगस्त। बीएचईएल में 74वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्ल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने ध्वजारोहण कर सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा भारतीयता के प्रतीक पवित्र तिरंगे को नमन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने बीएचईएल की प्रमुख उपलब्धियों तथा भावी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि परिर्वतन के वर्तमान दौर में देश का शीर्ष नेतृत्व ऊर्जा पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर रहा है।
ऐसे में बीएचईएल राष्ट्र के प्रति वचनबद्वता दर्शाते हुए देश की प्रगति हेतु कृतसंकल्प है। गुलाटी ने बताया कि कोरोना संकट के बीच भी बीएचईएल ने अपने औद्यौगिक तथा सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभाया है । इस अवसर पर कोरोना वारियर्स तथा अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले सीआईएसएफ कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका रश्मि गुलाटी ने अनेकता में एकता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा तो सारा स्टेडियम भारत माता की जय उदघोष से गूंज उठा । इस अवसर पर अनेक महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे। समारोह के पश्चात मुख्य चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ फल वितरित किये गए।