सोनिया बस्ती व काजी कालोनी में जल्द बिछायी जाए सीवर लाईन-मनव्वर कुरैशी

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 18 जून। भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी ने मांग की कि सोनिया बस्ती, काजी कालोनी में सीवर लाईन बिछाने का कार्य अतिशीघ्र किया जाना चाहिए। जिन वार्डो में सीवर लाईन नहीं है। उन वार्डो की भी अधिकारियों को सुध लेनी चाहिए। पुराने समय से सीवर के पाईप जर्जर हालत मे पहुंच चुके हैं। लगातार उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न वार्डो की आबादी भी बढ़ रही है। जिन कारणों से सीवर उफनने की समस्याएं आए दिन बनी रहती हैं। वार्डो में बड़ी पाईप लाईन बिछाए जाने की आवश्यकता है।

कई वार्डो में सीवर उफनने से लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बहता है। जनप्रतिनिधि शिकायतों का निस्तारण नहीं कर पा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा अनेकों प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सोनिया बस्ती व काजी कालोनी में सीवर लाईन बिछायी जानी जरूरी है। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि काफी समय से कुछ मौहल्लों में सीवर उफनने की समस्याएं बनी हुई हैं। गंदगी के कारण लोगों का सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है।

कई मार्गो पर चेम्बर के ढक्कन टूटे हुए हैं। सड़कों के निर्माण तो कराए जा रहे हैं। लेकिन उससे पूर्व सीवर लाईन बिछाने का कार्य किया जाना चाहिए। सोनिया बस्ती में जरा सी बरसात में गारा कीचड़ फैल जाता है। सड़क निर्माण के चलते सड़कों को काफी समय पहले ही खोद दिया जाता है। जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। डबल इंजन सरकार विकास के नए आयाम रच रही है। लेकिन जनप्रतिनिधि विकास कार्यो में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत धर्मनगरी के चहुंमुखी विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

भभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी वार्डों की विभिन्न समस्याओं का निदान करते चले आ रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी योजनाओं में हीला हवाली कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *