राजकुमार पाल
बिल्केश्वर कॉलोनी में जंगली हाथी के आने से कॉलोनी वासियों में डर भय का माहौल बना हुआ है। कालोनियों से सटे जंगल के कारण जंगली जानवरों का प्रवेश रिहायशी क्षेत्रों में होने लगा है। सुबह शाम जंगली जानवर कभी भी प्रवेश कर जाते हैं।
जंगली हाथी के बिल्केश्वर कॉलोनी में चहल कदमी से लोग अपने घरों में घुस गए। बिल्केश्वर कॉलोनी में जिस स्थान पर हाथी चहल कदमी कर रहा था वहां भारी संख्या में लोगों के वाहन खड़े थे।
वन विभाग को जंगली हाथी के होने की सूचना कॉलोनी वासियों द्वारा दी गई। सोशल मीडिया पर जंगली हाथी की यह वीडियो वायरल हो रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग को ठोस नीति बनानी होगी।कालोनियों से सटे जंगल से निकलने वाले जंगली जानवरों की रोकथाम होनी चाहिए ।


