धर्मांतरण रोधी विधेयक पारित होने पर तीर्थ पुरोहित समाज ने किया गंगा में दुग्धाभिषेक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 दिसम्बर। धर्मांतरण रोधी संशोधन विधेयक विधान सभा मे पारित होने पर तीर्थ पुरोहित समाज ने जयघोष के साथ हरकी पैड़ी पर माँ गंगा का किया। इस अवसर पर पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित विधेयक पारित कराने वाले समस्त विधायको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इThirth purohit ससे धर्म परिवर्तन के मामलों पर रोक लगेगी और दोषी व्यक्तियों को कड़ी सजा मिलेगी।

पंचायती धड़ा फिराहेडियान के मंत्री सचिन कौशिक ने विधेयक में जबरन व दबाव में धर्म परिवर्तन कराने वालों के लिए 10 वर्ष तक कि सजा के प्रावधान का स्वागत करते हुए कहा कि सनातन धर्म को तोड़ने वालों को इससे सबका मिलेगा। समाज सेवी सेवाराम मिश्रा ने विधेयक को आवश्यक व उपयोगी बताया। इस अवसर पर उमेश कौशिक, मोहित गोस्वामी, अभिषेक वशिष्ठ, रजत सिखौला, ब्रह्म अवतार शर्मा, शिवम अधिकारी, सुनील चाकलान, पप्पू कुएं वाले, अनिल कौशिक, वासु लूतिये, शिव नारायण जोशी, बृजेश वशिष्ठ, राजेन्द्र वशिष्ठ आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *