तनवीर
हरिद्वार, 18 अगस्त। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के संयोजन में विधानसभा क्षेत्र कलियर में सूफी संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दकी प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों ने बुके देकर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किय। कार्यक्रम की शुरूआत कलाम पाक की आयत पढ़कर की गयी। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने सभी जिला सूफी संयोजकों को बधाई देते हुए कहा है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में सूफियों से मिलें और उनकी समस्या सुनें। प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समाज को मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों से प्रभावित होकर अल्पसंख्यक समाज तेजी के साथ भाजपा से जुड़ रहा है।
इस दौरान जमाल सिद्दकी व इंतजार हुसैन ने सूफी संवाद जिला संयोजक गुलाम साबिर को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री सूफी एमके चिश्ती, अनीश गौड,़ अंकुर जैन, गुरप्रीत सिंह, यासमीन आलम, जिला संयोजक गुलाम साबिर, रईस अल्वी, रियासत, मेहरबान, तस्लीम, मेहताब, मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी, युसूफ मलिक, राहुल मुल्तानी, एजाज हसन, अजमल अली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


