तनवीर
हरिद्वार, 19 फरवरी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष एजाज हसन ने मोर्चा के सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, मोर्चा प्रभारी मोहित वर्मा का आभार जताया।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष एजाज हसन ने बताया कि शहजाद अली बहादराबाद, शाहनवाज अब्बासी चैक बाजार, शादाब कुरैशी शिवालिक नगर, शादाब आलम हरिद्वार ग्रामीण दक्षिण, जावेद हरिद्वार ग्रामीण उत्तर, मन्ना लोधा लालढांग, अब्दुल्लाह लकसर नगर, मासूम अली नेहंदपुर लकसर ग्रामीण, गुरमीत सिंह बुग्गावाला, राव मोहसिन ज्वालापुर पश्चिम, साजिद ज्वालापुर पूर्वी, कुलविंदर उर्फ सोम्मी सप्तऋषि, अभिजीत सिंह कनखल व आशु आजम मध्य हरिद्वार मंडल केे अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
एजाज हसन ने कहा कि सभी मोर्चा अध्यक्ष कार्यकारिणी का गठन पार्टी व सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करें। जनता की समस्याओं का दूर करने में योगदान करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है। प्रदेश को तेजी से विकास हो रहा है।