राहत अंसारी
हरिद्वार, 5 फरवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार नगर सीट से प्रत्याशी मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर पंतगबाजी की। कनखल में जनसंपर्क के दौरान कुम्हारगढ़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनसे पंतग उड़ाने का आग्रह किया तो मदन कौशिक कार्यकर्ताओं के बीच छत पर पहुंचे और जमकर पंतग उड़ायी।
मदन कौशिक को पतंगबाजी करते देख कार्यकर्ताओं ने जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए। मदन कौशिक ने इस मौके पर प्रदेश और हरिद्वार की जनता को सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की बधाई देते हुए सबकी खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पतंगे काटी है। उसी तरह से चुनाव में भी विरोधियों का सफाया करेंगे।
बसंत ऋतु में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में विकास का न्याय अध्याय जुड़ने जा रहा है। भाजपा सरकार के विकास से कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल घबराए हुए हैं। भाजपा उत्तराखण्ड में प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी।