तनवीर
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ओबीसी समाज को सम्मान-कृष्णा महतो
हरिद्वार, 2 फरवरी। भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री व उत्तराखंड प्रभारी कृष्णा महतो के हरिद्वार पहुंचने पर मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डामकोठी में फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। स्वागत के पश्चात प्रदेश प्रभारी कृष्णा महतो ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चंडी मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिला कार्यालय में आयोजित ओबीसी मोर्चा की बैठक में जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्रियों को संबोधित करते हुए कृष्णा महतों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो ओबीसी समाज के लोगों को सम्मान दिया गया है।
ऐसा सम्मान पिछली सरकारों में ओबीसी समाज के लोगों को नहीं मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के सभी वर्गो के लिए निरंतर 18 घंटे कार्य कर रहे हैं। पिछड़े समाज को विश्वकर्मा योजना की सौगात देने के लिए समस्त समाज प्रधानमंत्री का सदा आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वकर्मा योजना को जन-जन तक पहुंचाए। ताकि प्रत्येक व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल सके। प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी एवं संत मंडल आश्रम के अध्यक्ष स्वामी राम मुनि ने कहा कि सभी को मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवानी है एवं प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाना है।
इसके लिए सभी बूथ स्तर तक कार्य करें और आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएं। जिला अध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार ने कहा कि आने वाले चुनाव में पिछली बार की अपेक्षा हरिद्वार लोकसभा को कम से कम 5 लाख से अधिक वोटो से जीत कर एक रिकॉर्ड कायम करने का काम करेंगे।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार, राजेंद्र व्यास, प्रदेश महामंत्री महेंद्र धीमान, नेत्रपाल, स्वामी राममुनी, प्रदेश उपाध्यक्ष जगपाल सिंह सैनी, प्रदेश मंत्री मुनेश पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गायेल, शोभाराम प्रजापति, अनुज सैनी, मआशुतोष शर्मा, आशु चैधरी, मोहित वर्मा, पनदीप, प्रताप कुमार, जिला रवि कश्यप, आदित्य गिरी, प्रमोद पाल, संदीप अरोड़ा, नरेंद्र सिंह चंदेल, रविंद्र कुमार, प्रेमप्रकाश सतलेवाल, नाथीराम कश्यप, बबिता योगाचार्य, तिलकराम, महक, रविंद्र कुमार, अजय मलिक, सिंह, सर्वेश प्रजापति, आकाश दत्त, मुकेश पुरी, पवन सैनी, सचिन सैनी, प्रदीप उपाध्याय, आशीष चैधरी आदि मौजूद रहे।